ट्रैक्टर दुर्घटना ग्रस्त, दो की मौत

0
686

गोपेश्वर, चमोली जिले के कर्णप्रयाग क्षेत्र के गौचर-रानौ मोटर मार्ग पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गदेरे में जा गिरा, जिससे उसमें सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गौचर पुलिस चौकी से पुलिस टीम व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतकों को घटना स्थल से निकाला। उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग भी मौके पर घटना की जानकारी लेने पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एक ट्रैक्टर गौचर से रानौ जा रहा था कि अचानक गौचर से कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर एक गदेरे में जा गिरा, जिससे उसमें सवार चालक समेत अन्य व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में अहमद हसन निवासी मुंडाखेला हरिद्वार व रोहताष निवासी महाराजपूर हरिद्वार शामिल है। घटना की सूचना मिलने पर गौचर से पुलिस फोर्स, एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर मृतकों को निकाला तथा पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेज दिया गया है।