सत्संग भवन के चौकीदार व सेवादार का शव मिलने से दून में सनसनी

0
1522

देहरादून। देहरादून में हरिद्वार बाईपास स्थित निरंकारी सत्संग भवन के परिसर में शुक्रवार सुबह एक सेवादार और एक चौकीदार के शव मिले। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया।

नेहरू कॉलोनी थानाक्षेत्र के अंतर्गत हरिद्वार बाईपास पर निरंकारी मिशन का सत्संग भवन है। यहां इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोग मैदान में दो शव देखे और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि दो युवकों के शव मौके पर थे, जिनका चेहरा खून से लथपथ था, मृतक में एक कमल राम निवासी देवप्रयाग जो वहां चौकीदारी करता था, जबकि दूसरा मृतक सोनु निवासी सेवला कलां देहरादून सेवादार था। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जें में ले लिया है।
घटना की सूचना पर डीआईजी पुष्पक ज्योति व पुलिस कप्तान निविदेता कुकरेती ने जायजा लिया। डीआईजी व कप्तान ने निरीक्षण कर घटना का जायजा लिया। फिलहाल हत्या का राज नहीं खुला है, पुलिस ने शवों को कब्जें में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को पकड़ा है।
डीआईजी का कहना है कि पोस्मार्टम रिर्पोट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल दोनों के शवों को देखकर साफ लग रहा है कि दोनों की हत्या की गई है। पुलिस शक के आधार पर कुछ लोगो को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।