सड़क हादसे में दो की मौत

0
757

ऋषिकेश, स्कूटी पर सवार एक युवक व युवती की ऋषिकेश बैराज मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। आईडपीएल चौकी प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि, ” देर रात नौ बजे सूचना मिली कि ऋषिकेश बैराज मार्ग पर सड़क के किनारे एक स्कूटी गिरी पड़ी है जिसमें एक युवक व युवती सड़क के किनारे घायल पड़े हैं।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि घायल मायाकुण्ड निवासी शिवम की पहले ही मौत हो गई थी, जबकि युवती ललिता, 20 वर्ष शांति नगर निवासी की उपचार के दौरान लगभग 12 बजे मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पड़ी स्कूटी को किसी वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने के कोई निशान नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि शिवम कपड़े का व्यापार करता था। जबकि ललिता डोईवाला में डिग्री कॉलेज की बीए द्बितीय वर्ष की छात्रा थी। पुलिस ने घटना के कारणों की तलाश प्रारंभ कर दी है।