टिहरी और अल्मोड़ा जिले में वाहन दुर्घटना, दो की मौत, 11 लोग घायल

0
712

देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी जिले में शुक्रवार देर रात करीब 01:20 बजे कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। दूसरी ओर अल्मोड़ा जिले में शनिवार सुबह करीब चार बजे एक बोलेरो गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दस लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
टिहरी जिले में तहसील गजा के अंतर्गत एक अल्टो कार (यूके 07एपी 4001)थत्यूड़ भवान से नकोट गजा जाते समय कठूधार के पास लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। मृतकों में शीशपाल (25) पुत्र राजू ग्राम टिंगरी तहसील टिहरी व चालक पिंका (25) पुत्र कुंदन लाल ग्राम खोड़धार निकट फैगुन आश्रम तहसील गजा के रहने वाले थे, जबकि सुनील (28) पुत्र सुदामा ग्राम भंडार गांव रामपुर तहसील नरेंद्र नगर घायल हैं। जिसको सुमन चिकित्सालय नरेंद्र नगर में भर्ती कराया गया है।
अल्मोड़ा जिले में सुबह लगभग 04 बजे अल्मोड़ा भावली राष्ट्रीय राजमार्ग में एक बोलेरो खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 10 लोग घायल हुए हैं। जिनमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय नैनीताल भेजा गया है। घयलों के बारे में जनकारी जुटाई जा रही है।