हादसाः रूद्रपुर में दौड़ा मौत का कंटेनर, दो की मौत

0
681

रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एनएच 74 में तेज रफ्तार से आ रहा है कंटेनर ने राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें से दो महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आज सुबह एक अनियंत्रित कंटेनर ने लगभग आधा दर्जन राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया कंटेनर की चपेट में आई डोली और पुनिता दोनों महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो महिला खुशबू और फूलोदेवी गंभीर रूप से घायल हो गईऔर दो लोगो को हल्की चोटे आई जिन्हें उपचार के लिए रुद्रपुर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से 2 महिलाओं की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना के बाद महिला के परिजनों द्वारा रुद्रपुर काशीपुर nh-74 को जाम कर दिया गया।

जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतका महिला के परिजनों को बमुश्किल समझा-बुझाकर एनएच 74 से जाम को खुलवाया। बताया जा रहा है कि मृतका डोली और पुनीता मजदूरी का काम करती हैं रोज की तरह आज सुबह भी वह मजदूरी के लिए निकली थी दोनों अभी घर से कुछ ही दूरी पर पहुंची थी कि पीछे से आ रहे कंटेनर नहीं एक के बाद एक आधा दर्जन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें डोली और पुनीता की मौके पर ही मौत हो गई यह घटना देख वहां पर तफरी का माहौल हो गया और कंटेनर का ड्राइवर मौका देख कंटेनर को छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शी की माने तो कंटेनर काफी तेज गति से आ रहा था अचानक कंटेनर रोड से नीचे उतर गया जिसने सभी को अपनी चपेट में ले लिया।