डंपर की टक्कर से कार सवार युवक-युवती की मौत

0
1015
उत्तराखंड
Car Accident in Dehradun

देहरादून। थाना पटेलनगर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात गणेशपुर पैट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में कार सवार युवक-युवती की मौत हो गई। दोनों ग्राफिक एरा में आयोजित समारोह से वापस आ रहे थे। मृतकों की पहचान साईं लोक कॉलोनी कारबारी ग्रांट कोतवाली पटेल नगर निवासी मोहित रावत (22) पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत और ग्राम चौंडी जिला चमोली निवासी श्वेता बुटोला(19) पुत्री तीर्थराज बुटोला के रूप हुई है। श्वेता यहां रतनपुर नयागांव कोतवाली पटेल नगर में रहती थी।
पुलिस के मुताबिक मोहित अपनी कार यूके 07 डीए 0334 से श्वेता को बड़ोवाला से नयागांव छोड़ने जा रहा था। थाना पटेलनगर में गणेशपुर पैट्रोल पंप के पास सामने आ रहे डंपर यूके 07 सीए 3332 ने कार को टक्कर मार दी। हादसे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला और मंहत इंद्रेश अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें घोषित कर दिया। वहीं डंपर छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डंपर और कार को कब्जे में ले लिया है।