सड़क हादसे में बाइक सवार दो मजदूरों की मौत

0
590

देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में रविवार देर रात दून यूनिवर्सिटी-गीतांजलि एनक्लेव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दून यूनिवर्सिटी से मथुरा वाला की ओर रविवार रात में एक बाइक पर सवार मोहम्मद यूसुफ और मोहम्मद वारिस जा रहे थे। दूसरी तरफ से एक बाइक पर सचिन रावत और ऋषभ शर्मा आ रहे थे। यूनिवर्सिटी से आगे गीतांजलि एनक्लेव के पास दोनों की बाइक आपस में टक्कर हो गई। इसमें चारों घायल हो गये। अस्पताल में देर रात मोहम्मद यूसुफ और मोहम्मद वारिस की मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान ग्राम काशी बॉडी पंचायत-सिसौना (जोकीहा) निवासी मोहम्मद यूसुफ (20) पुत्र मोहम्मद मुर्शीद और ग्राम डेगा-मैना (अहरिया-बिहार) निवासी मोहम्मद वारिस (22) के रूप में हुई है। दोनों यहां देहरादून में राजीव नगर मंगल बस्ती में रहकर मजदूरी करते थे। घायलों में विद्या विहार निवासी सचिन रावत और अजबपुर-एकता कॉलोनी के ऋषभ शर्मा शामिल है।