दो तस्कर गिरफ्तार, चरस और रुपये बरामद

0
853

देहरादून। थाना सहसपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो नशा तस्कारों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से एक किलो से अधिक चरस व नकद रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने सोमवार रात संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आसन पु​ल के पास से एक मोटरसाइकल (यूके 07 एवी 2091) से जा रहे दो व्यक्तियों को रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से एक किलो सौ ग्राम चरस तथा चरस बेचकर कमाये गए आठ हजार रुपये नकद बरामद हुए।
पुलिस ने दोनों अभियुक्त शराफत अली तथा प्रमोद सिंह रावत को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुछताछ में बताया कि अभियुक्त शराफत अली टेलर का काम करता है लगभग तीन महीने पहले इन दोनों की मुलाकात विकासनगर बाजार में हुई थी। अभियुक्त प्रमोद मोरी से चरस लाकर शराफत को देता था शराफत चरस को विकासनगर व सहसपुर में स्टूडेंट, ड्राइवर को सप्लाई करता था। पुलिस के मुताबि​क ये दोनों अबतक लगभग चार बार मोरी से चरस लाकर यहां सप्लाई कर चुके हैं। अभियुक्तों ने अन्य नशा तस्करो के संबंध में जानकारी दी है जिस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।