देहरादून, नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने चैेकिंग चौकी आशारोड़ी बैरियर से 2 अभियुक्तगणों को अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार किया | अभियुक्त के विरुद्ध थाना क्लेमेंटटाउन पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है |
सद्दाम व मनु सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। दोनोण के पास से 230 ग्राम अवैध स्मैक मिला जिसकी कुल कीमत अंतराष्ट्रीय मार्केट में 20 लाख रूपये है।पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि वह सहारनपुर से किसी अरशद नाम के व्यक्ति से स्मैक सस्ते दामों में खरीदकर देहरादून में स्कूल/ शिक्षण संस्थानों के छात्रों एवं अन्य को महंगे दामों में बेचते हैं| अरशद के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अलग से कार्यवाही की जा रही है|
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तहत कार्रवाई करने व भारी मात्रा में स्मैक पकड़ने वाली टीम को उत्साहवर्धन के लिये ₹ 2500/ नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की।