मलबे को लेकर पड़ोसी ने घर में घुसकर की मारपीट, बच्ची समेत चार घायल

0
471
File Photo: Crime
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोड़ा खुर्द गांव में मलबे को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में चार लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार देर शाम की है।
जानकारी के मुताबिक अकोड़ा खुर्द गांव निवासी रोहताश अपने मकान का निर्माण करवा रहा है। मकान का कुछ मलबा बाहर पड़ा हुआ था, जिसे लेकर रोहताश के पड़ोसी जितेंद्र ने विरोध किया। इसी बीच जितेंद्र कुछ लोगों के साथ मिलकर रोहताश के घर में घुस गया। लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैस इन लोगों ने रोहताश और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जमकर मारपीट कर दी।
इस वारदात में रोहताश, उसका भाई आदेश, विकास और एक साल की बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। शोर शराबा सुनकर आसपास के अन्य ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और रोहताश तथा उसके घरवालों की जान बचाई। घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को कोतवाली पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए लक्सर के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।