दो युवतियों कि सङक हादसे में मृत्यु

0
788

आज शाम  कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना डालनवाला को सूचना प्राप्त हुई की राजपुर रोड पर  हीरो हौंङा शोरुम के सामने एक टैंकर द्वारा स्कूटी न. UK 07 AK 4843 सवार युवतियों को टक्कर मार दी गयी है। जिसमे दोनो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गयी है।

सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा दोनों घायलों को उपचार हेतु दून अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया। मृतकों की पहचान कनिका शर्मा तथा वर्षा डंडरियाल के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया।

परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतका वर्षा एम.एस.सी करने के उपरांत बी.एड. किया गया था तथा वर्तमान में वह नया गांव स्थित किसी स्कूल में पढ़ाती थी। पुलिस ने तेल टैंकर यूपी 07 R 8082 को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है। शवों का पंचायतनामा भर अग्रिम कार्यवाही की गयी तो पता चला कि सड़क में बने गड्ढे में स्कूटी जाने से संतुलन बिगड़ना जिसके कारण स्कूटी सवार दोनों युवतियां सड़क पर गिर गयी व पीछे से आ रहे टैंकर की चपेट मे आने से दोनों की मौत हो गयी।