फॉर्च्‍यून की ’40 अंडर 40′ की सूची में दो भारतीय शामिल

0
470
नई दिल्‍ली,  फेमस अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फॉर्च्‍यून की ’40 अंडर 40′ की सूची में दो भारतीयों को जगह मिली है। इस सूची में इंटेल के उपाध्यक्ष अर्जुन बंसल और फैशन मंच जिलिंगो के सह संस्थापक अंकित बोस को जगह मिली है।
फॉर्च्यून की 40 साल के अंदर के 40 प्रभावशाली लोगों की 2019 की सूची में सॉफ्टवेयर कंपनी इंटेल के उपाध्यक्ष (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर और एआई लैब) अर्जुन बंसल और फैशन प्‍लेटफॉर्म जिलिंगो की मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं को-फाउंडर अंकिती बोस को जगह मिली है।
बिजनेस मैगजीन की रिपोर्ट में कहा गया है कि 35 वर्षीय बंसल की टीम में करीब 100 कर्मचारी शामिल हैं, जो अमेरिका, इजराइल और पोलैंड में फैले हैं। निर्वाणा स्टार्टअप के को-फाउंडर बंसल थे। इंटेल ने 2016 में इसका 2500 करोड़ रुपये में इसका अधिग्रहण किया था।
वहीं, 27 साल की बोस ने 4 साल पहले सिंगापुर बेस्ड स्टार्टअप शुरू किया था। उन्होंने ये स्टार्टअप उस वक्‍त शुरू किया जब बैंकॉक के चातुचक बाजार घूमने के बाद पता चला कि यहां के कारोबारियों के पास ऑनलाइन सामान बेचने का कोई साधन उपलब्ध नहीं है। बोस के स्टार्टअप में आठ देशों में कर्मचारियों की संख्या 600 पहुंच चुकी है। उनकी कंपनी की वैल्यू 97 करोड़ डॉलर के आसपास है।