अनियंत्रित ट्रक खाई में गिरा, चालक समेत दो घायल

0
677

देहरादून,  थाना मसूरी क्षेत्र के बर्लोगंज झड़ीपानी के पास शनिवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में चालक सहित दो लोग घायल हो गए। सूचना पर थाना मसूरी पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया।

जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक पूलम सिंह(45) निवासी तिपरि धरासू जनपद उत्तरकाशी तथा एक यात्री महिला सुलेखा(30) पत्नी दशरथ सिंह निवासी कांवली रोड लक्ष्मण चौक देहरादून बैठी थी। दुर्घटना में ट्रक चालक को गंभीर तथा महिला को हल्की चोटें आई हैं, जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसूरी में इलाज चल रहा है।

ट्रक कबाड़ का सामान लेकर मसूरी से देहरादून की तरफ आ रहा था।