कार दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल

0
733

आज सुबह 8 बजे कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि धूलकोट चौकी, झाझरा, देहरादून में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिस पर चौकी प्रभारी झाझरा पुलिस बल लेक रमौके पर रवाना हुये।

मौके पर जाकर देखा तो एक कार ब्रेज़्ज़ा नंबर DL 2C AB 6338 जो देहरादून से दिल्ली जा रही थी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई है, जिसमे पति-पत्नी सवार थे।

3c35aac4-de4a-44f0-a616-c992715b6683

दोनों घायल अवस्था मे गाड़ी के अंदर थे, मौके पर मौजूद लोगों की मदद से गाड़ी से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भेजा गया, और परिजनों को सूचित किया गया। दोनों प्रीतमपुरा दिल्ली के रहने वाले है।