टाटा सफारी लूट के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

0
650
Crime,Loot
Representative Image

बहादराबाद पुलिस ने टाटा सफारी लूट के फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा।

सीओ कनखल जेपी जुयाल ने बताया कि, “12 अगस्त 2016 को एक लड़की और पांच लड़कों ने  शिवा ट्रांसपोर्ट मुजफ्फरनगर से दो हजार रुपये में हरिद्वार के लिए टाटा सफारी बुक कराई थी। इस्लाम हरिद्वार में बोंगला बाईपास पर पहुंचा तो पीछे बैठे एक लड़के ने थप्पड़ मारकर गाड़ी रोकने को कहा। अन्य लोगों ने कनपटी पर तमंचा लगाकर गाड़ी से नीचे उतार दिया। इसके बाद वह गाड़ी लेकर भाग गए थे।” उसने मामले की सूचना पुलिस को मिली।  पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दौलतपुर शराब के ठेके के पास जंगल में घेराबंदी करके गाड़ी सहित अमृतपाल कौर पुत्री नक्षत्र सिंह, हरजीत सिंह पुत्र बलविंदर और संदीप पुत्र बूटा निवासी मूसा थाना कोटधरमू मानसा पंजाब को गिरफ्तार कर लिया था।  

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस 6 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पुलिस पूछताछ में साथियों के नाम कुलदीप सिंह और गुरुप्रेम सिंह व देवी बताया। पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी, उप निरीक्षक मान सिंह नेगी, कांस्टेबल मुकेश नौटियाल, दीपक चैहान को मिलाकर पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने 12 सितंबर उक्त अपराधियों के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका एक साथी देवी मौके से फरार हो गया। गाड़ी लूट के तीनों फरार आरोपियों पर ढाई-ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।