जमीन विवाद में दो पक्षों में चली गोली

0
745

देहरादून, थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दोपहर करीब एक बजे दो पक्षों में मारपीट हुई व हवाई फायर से हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्हें बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

मामले में वरुण सिंह, थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून पर मामला दर्ज कराया है। वरुण सिंह ने बताया कि, “वह अपने पिता रविंद्र सिंह वह डीके मित्तल के साथ अपने प्लाट पर गए थे । वरूण का आरोप हैं कि इस बीच दूसरे पक्ष से सुनीता उनका दामाद धीरज, जॉनी चौहान, सोनू चौहान, विशाल, नीरज व आरती ने प्लाट पर आकर उनके पिता रवींद्र सिंह व डीके मित्तल के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की गई व जान से मारने की धमकी दी है।”

कहा कि धीरज ने उनके पिता रविंद्र के सिर पर वार कर घायल कर दिया है व जानी चौहान ने वरुण का रिवाल्वर छीनकर फायर झोंक दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों तरफ से लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से वरुण सिंह की रिवाल्वर तथा रविंद्र सिंह की बंदूक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के विरुद्ध पूर्व में भी जमीन के कब्जे को लेकर अभियोग पंजीकृत है।