दो लोग गिरफ्तार, 15 लीटर कच्ची शराब बरामद

0
796

गोपेश्वर। चमोली जनपद की पुलिस चौकी घाट की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है। यह गिरफ्तारी घाट-नंदप्रयाग मोटर मार्ग पर की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस चौकी प्रभारी घाट विनोद कुमार गोला ने बताया कि घाट-नंदप्रयाग मोटर मार्ग पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी बीच मुनियाली गांव के समीप दो लोगों को शिव सिंह और धीरेन्द्र को गिरफ्तार कर उनके पास से क्रमश: दस और पांच लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।