मलबे में दबने से दो की मौत

0
717

थाना राजपुर को सूचना मिली कि कुल्हाण क्षेत्र में एक घर के पीछे पुश्ता बनाते समय मिट्टी का ढेर गिरने से उसमें कुछ लोग दब गए हैं। सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा राहत एवं बचाव कार्य हेतु एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

पुलिस तथा एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए मलबे में दबे तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति काशी मेहतो को सकुशल बाहर निकाला गया। बाकि 2 व्यक्ति की मलबे में दबने से मृत्यु हो गई। जिनके शव को पुलिस द्वारा मलबे से बाहर निकाला गया।

जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि व्यक्ति पुश्ता निर्माण का कार्य करते थे तथा आज कुल्हाण स्थित, समचू डोलमा के घर के पीछे पुश्ता निर्माण का कार्य करने आए थे। पुश्ता निर्माण करते समय मिट्टी का ढेर गिरने से तीनों व्यक्ति उसमें दब गए। पुलिस द्वारा दोनों शवों का मौके पर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु दून अस्पताल भिजवाया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।