गंगा में नहाते वक्त दो युवक डूबे एक का शव पुलिस ने किया बरामद

0
747

ऋषिकेश, मुनि की रेती थाना अंतर्गत तपोवन स्थित एक होटल में हाउसकीपिंग का कार्य करने वाले दो युवक गंगा में नहाते हुए डूबे। पुलिस ने एक का शव बरामद कर लिया है।

युवकों के डूबने की सूचना गंगा किनारे घूम रहे लोगों ने पुलिस चौकी पर दी। पुलिस चौकी प्रभारी शैलेंद्र नेगी ने बताया की सोमवार की सुबह 8:00 बजे तपोवन स्थित गंगा जी में दो युवक नहा रहे थे, जिनके नाम मोहम्मद जैद 22 वर्ष पुत्र इशुद्दीन निवासी चांदपुर बिजनौर तथा सलमान अहमद 22 वर्ष पुत्र इरशाद अहमद जुल्फीकार के साथ गंगा में नहा रहे थे कि अचानक मोहम्मद जैद का पांव फिसल गया जिससे वह डूबने लगा, उसे डूबता देख इरशाद ने भी उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी गंगा जी के तेज बहाव में बह गया।

वहां खड़े लोगों ने जल पुलिस के जवानों को इसकी सूचना पुलिस को दी जिसकी सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची उन्होंने मोहम्मद जैद का शव बरामद कर लिया तथा इरसाद की तलाश में कांबिंग की जा रही है।