नई दिल्ली, इंडिया हैबिटैट सेंटर में चल रहे ‘ओल्ड वर्ल्ड थिएटर फेस्टिवल’ के छठे दिन दर्शकों के लिए दो बेहतरीन नाटकों का मंचन हुआ, पहला नाटक अमेय मेहता निर्देशित ‘वन नाईट ओनली’ तथा दूसरा नाटक ‘पास्क्युलनामा’ जिसका निर्देशन ध्वनि विज ककिया ने किया था।
‘वन नाईट ओनली’ की कहानी कुछ इस प्रकार है कि एक सामान्य लड़का अपने पिता की तलाश में लगा है। उसकी एकमात्र ख्वाहिश एक ऐसी महान कहानी का हिस्सा बनने की है, जो उसकी जिंदगी से भी बड़ी हो, जिससे हर कोई उसे याद कर सके।
‘पास्क्युलनामा’ नाटक कैमिलो जोस सेला का स्पैनिश में लिखा आइकोनिक नॉवेल है “ला फैमिला दे पास्क्युल दुराते।” अपनी अनैतिक और डरावनी कल्पना के चलते यह उपन्यास रिलीज होने से पहले ही बैन कर दिया गया। पास्क्युल दुराते स्पेन के एक अनाम गांव का गरीब किसान है, जो अपने कठोर बचपन और बेरहम क़त्ल की कहानी कहता है। जेल की सलाखों के पीछे से वो अपनी कहानी सुनाता है।
इंडिया हैबिटैट सेंटर में यह 17वां ओल्ड वर्ल्ड थिएटर फेस्टिवल 28 अक्टूबर तक चलेगा ।