उप निरीक्षक की गिरफ्तारी मामला: लूट का आरोपित पटवारी निलंबित

0
999
नेपाली व्यक्ति से लूट के आरोपित राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) को जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है। आरोपित राजस्व उपनिरीक्षक न्यायिक हिरासत में जेल में है। श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने बीते शनिवार को राजस्व उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया था।
पटवारी पर दो पीआरडी जवानों के साथ मिलकर लूट करने का है आरोप
जेल में हैं लूट के आरोपित पटवारी और दोनों पीआरडी के जवान
राजस्व उपनिरीक्षक सुनील रावत पर दो पीआरडी जवानों के साथ मिलकर एक नेपाली व्यक्ति से मोबाइल फोन व 14 हजार रुपये की नकदी लूटने का आरोप है। इस संबंध में कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस पर बीते शनिवार को पुलिस ने आरोपित राजस्व उपनिरीक्षक सुनील रावत व दो पीआरडी जवानों को गिरफ्तार किया था। जिन्हें कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। सोमवार को नेपाली व्यक्ति से लूट के आरोपित राजस्व उपनिरीक्षक सुनील रावत को जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने निलंबित कर दिया है। यह जानकारी देते हुए एडीएम डा. एसके बरनवाल ने बताया कि जिलाधिकारी ने आरोपित राजस्व उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है।
श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने गगवाड़स्यू पट्टी के राजस्व उपनिरीक्षक सुनील रावत सहित दो पीआरडी जवानों को नेपाली व्यक्ति से लूट के आरोप गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपितों पर कोतवाली श्रीनगर में 24 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि नेपाली जिस ठेकेदार के अधीन कार्य करते हैं, उस ठेकेदार का राजस्व उप निरीक्षक से निजी विवाद है। एडीएम डॉ. एसके बरनवाल ने बताया कि मामले की जांच एसडीएम पौड़ी अंशुल सिंह से कराई जाएगी।