12 पेटी शराब के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार

0
719

देहरादून। सूबे में निकाय चुनाव का माहौल देखकर शराब तस्कर भी सक्रिय हो गये है, हालांकि पुलिस इन पर पैनी नजर रख रही है। बीती रात दो सगे भाई को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 12 पेटी देशी शराब बरामद हुई है। दोनों एक कार से शराब लेकर जा रहे थे पुलिस ने कार को सीज कर दिया है।
शनिवार रात को कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो एव शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस टीम जंगलात बैरियर पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान रानीपोखरी की तरफ से आती एक कार को पुलिस टीम ने रूकने का इसारा किया तो चालक वाहन कार मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, इस पर पुलिस बल उन्हे दौड़ाकर कार को रोकवा लिया और उसकी तलाशी ली। कार में पीछे की सीट पर 12 गत्ते की पेटियां रखी थी जिनमें देशी शराब के 576 पव्वे रखे थे बरामद हुए। पकड़े गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं। पकड़ी गई शराब को ऋषिकेश ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को आबकारी अधिनियम के तहत ​गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजेन्द्र सिंह और रविन्द्र पुत्र स्व. नत्थू सिंह निवासी सोमेश्वर मन्दिर रोड़ गंगानगर ऋषिकेश के रहने वाले है।