तस्करी के 2 आरोपी गिरफ्तार, 11 पेटी शराब जब्त

0
947

गोपेश्वर । कर्णप्रयाग और जोशीमठ क्षेत्र में मंगलवार रात को चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कुल 11 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। पुसिल ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोपेश्वर के अनुसार मंगलवार रात को चमोली जिले के कर्णप्रयाग व जोशीमठ कोतवाली पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग लोगों से 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। जोशीमठ पुलिस ने चेकिंग के दौरान जोशीमठ निवासी आलोक के वाहन से पांच पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरोप है कि आलोक शराब की तस्करी कर इसे गांव में बेचने के लिए ले जा रहा था। कर्णप्रयाग पुलिस ने चटिंग्याला निवासी हरीश रावत के पास से कर्णप्रयाग में छह पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी है।