मसूरी में गाजियाबाद के दो छात्र खाई में गिरे, एसडीआरएफ ने रात को किया गया रेस्क्यू

0
354
एसडीआरएफ

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से मसूरी घूमने पहुंचे दो छात्र हाथीपांव में शनिवार रात पैर फिसलने से 120 मीटर गहरी खाई में गिरकर घायल हो गए। एसडीआरएफ ने दोनों को रात को ही रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया। यह जानकारी पुलिस ने दी। दोनों मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं।

पुलिस के मुताबिक जिला नियंत्रण कक्ष से देहरादून-मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर लंबी धार माइंस के पास दो युवकों के खाई में गिर जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसडीआरएफ टीम पहुंची। घुप अंधेरे में रस्सी की सहायता से छात्रों तक अपनी पहुंच बनाई। इसके बाद दोनों को ऊपर लाकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

छात्रों का विवरण:- उत्कर्ष कुमार, उम्र -21 वर्ष, निवासी- बिहार। अमरजीत सिंह चौहान पुत्र राम दयाल चौहान, उम्र 22 वर्ष, निवासी- बिहार।