सौर ऊर्जा प्लांट से तार चोरी करने वाले दो लोग गिरफ्तार

0
510
सौर ऊर्जा
FILE

भगवानपुर थाना पुलिस ने चुडियाला स्थित सौर ऊर्जा के प्लांट से बिजली का तार चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो सौ मीटर बिजली का तार बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, 12 अक्टूबर को विश्वास नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि चुडियाला स्थित सौर ऊर्जा के प्लांट से 11 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने 1800 मीटर बिजली का तार चोरी कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और चोरों की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद 14 अक्टूबर की देर रात पुलिस को सूचना मिली की प्लांट में चोरी करने वाले दो व्यक्ति खानपुर तिराहे के पास बैठे हैं। पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और राकेश एवं पारुल नाम के दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी का करीब दो सौ मीटर तार भी बरामद कर लिया है।

पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया की चुडियाला गांव निवासी सीटू के कहने पर ही उन्होंने चोरी की थी। पुलिस ने सीटू के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।