इस हफ्ते देहरादून से चलने वाली दो ट्रेनें रहेंगी रद्द,जानिए

0
672

देहरादून से वाराणसी और उज्जैन जाने वाले यात्रियों को कुछ समय के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ेगा देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस (14266) 16 से 24 अप्रैल तक रद्द कर दी गई है। देहरादून से हावड़ा जाने वाले यात्री भी 17 और 20 अप्रैल को उपासना एक्सप्रेस (12328) में सवार नहीं हो पाएंगे।

देहरादून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक के अनुसार, इन तारीखों पर इन दोनों ट्रेनों को रद्द करना लखनऊ-रायबरेली रेलवे ट्रैक के पास दोहरी लाइन निर्माण कार्य होने के कारण है।

इन ट्रेनों को रद्द करने के बारे में जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने कहा, “लखनऊ-रायबरेली रेलवे ट्रैक के पास होने वाली डबल लाइन निर्माण कार्य से विभिन्न क्षेत्रों की ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। देहरादून से इस सप्ताह दो ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जनता एक्सप्रेस 16 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी। एक अन्य अपसाना एक्सप्रेस है, जो दो दिन, 17 अप्रैल और 20 अप्रैल को रद्द रहेगी

यह पूछे जाने पर कि इन ट्रेनों को फिर से शुरू करने के लिए उन्हें कहा गया है, इसपर उनका जवाब था उम्मीद है।निर्माण कार्य समय सीमा के अंदर किया जाएगा। इस दौरान यात्री वैकल्पिक माध्यम के रूप में हावड़ा एक्सप्रेस का उपयोग कर सकते हैं।

आपको बतादें कि जनता एक्सप्रेस देहरादून से वाराणसी होते हुए हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई और लखनऊ तक जाती है। उपासना एक्सप्रेस देहरादून वाराणसी, पटना और झाझा से होकर से हावड़ा जाती है।