ड्रग्स की स्मगलिंग करते दो महिलाएं गिरफ्तार

0
699

देहरादून, नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सहसपुर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप दो अभियुक्ता  जीतमाला व  कविता को अवैध चरस सहित शिवनगर बस्ती के पास से धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

अभियुक्ताओ से गहनता से पूछताछ की गई तो बताया गया कि इनके पति सेलाकुई में कंपनी में काम करते है जिससे अधिक पैसा नही मिल पाता, इसलिए इन दोनों की मुलाकात खुशहालपुर में एक महिला से हुई जो पूर्व में ही नशा तस्करी में जेल जा चुकी है और वर्तमान में भी जेल में है, ने पैसा कमाने का आसान तरीका मिर्जापुर से चरस लाकर बेचना बताया। जिस पर ये दोनों मिर्जापुर से चरस लाकर बेचकर पैसा कमाने की बात स्वीकार की गई है।

पुछताछ में बताया कि वह मिर्जापुर आदि से सस्ते दाम पर चरस लाकर सहसपुर एवम आसपास में पढ़ने वाले स्टूडेंट एवम सेलाकुई में काम करने वाले मजदूरों आदि को मोटे दाम में बेचना बताया। दोनों से चार सौ पचास (450) ग्राम चरस बरामद की गई जिस की कीमत करीब ₹ 45,000/- है।