एनडीए की तैयारी कर रहे दो युवक नहाते समय नदी में बहे, मौत

0
618
देहरादून,  देहरादून के गुच्चुपानी पर्यटक स्थल स्थित चंद्रोटी पुल के पास मंगलवार को नदी में नहाते समय एनडीए की तैयारी कर रहे दो युवक बह गए। थाना राजपुर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंकर दोनों के शव रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाले।
थाना राजपु​र पुलिस ने बताया कि रहमान हॉस्टल में रहने वाले आठ से 10 युवक मंगलवार को चंद्रोटी पुल के पास आये थे। इस दौरान तीन युवक नहाने के लिए नदी में उतर गए जिनमें से अंशुमान और सचिन नदी के तेज बहाव में आकर डूब गए। सभी युवक एनडीए की तैयारी कर रहे थे। मृतकों में अंशुमान शुक्ला (17) निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। यहां हाल निवासी रहमान हॉस्टल जाखन तथा सचिन पुंडीर (18) पुत्र सुभाष पंडित निवासी ग्राम तिपरपुर सभावाला, थाना सहसपुर देहरादून का रहने वाला था। सचिन भी रहमान हॉस्टल में रहता था। शवों को मोर्चरी में रखा गया है। मृतकों के परिजनों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।