दून में चरस के साथ पकड़े गए दो युवा

0
666

एसएसपी देहरादून के निर्देशन में थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थ के विक्रय एवं नशे की प्रवर्ति एवं नशे के प्रचलन पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व में बुधवार को थाना प्रेमनगर क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान डी0ए0वी0 कॉलेज प्रेमनगर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया लेकिन पुलिस को देखकर अचानक से पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया।परंतु पुलिस टीम द्वारा तेजी दिखाते हुवे एकदम घेर घोटकर मौके से कुछ दूरी पर पकड़ लिया तथा इनसे इनका नाम पता पूछा तो पहले ने अपना नाम गोपाल तथा दुसरे ने अपना नाम लक्ष्मण सिंह होना बताया भागने का कारण पूछने पर अपने आपको स्टूडेंट होने का बहाना बनाने लगे परंतु पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों व्यक्ति की तलासी ली गयी तो पहले व्यक्ति गोपाल के पिट्ठू बैग के अंदर से एक पॉलीथिन के अंदर से 310 ग्राम चरस व 28000 रुपये नगद तथा दूसरे व्यक्ति लक्ष्मण के बैग की तलाशी ली जाने पर 205 ग्राम चरस व 26000 रूपये नगद कुल 515 ग्राम चरस व 54000 रूपये नगद बरामद किया गया इतने रूपये होने की जानकारी ली गयी तो उक्त दोनों व्यक्ति द्वारा बताया गया कि ये सभी पैसे हमने चरस बेचकर कमाये है तथा चरस को अपने ग्राम से लाना तथा चरस को हॉस्टल व कॉलेज में रहने वाले लड़को को बेचना बताया। अभियुक्तो का विवरण निम्नवत है:-

  • गोपाल पुत्र नारायण सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी घेस थराली जनपद चमोली हॉल बोहरा नर्सिंग होम के पास स्पेशल विंग प्रेमनगर
  • लक्ष्मण सिंह पुत्र रणजीत सिंह उम्र 27 वर्ष ग्राम व पोस्ट थराली चमोली हॉल पता उपरोक्त। 

    बरामद मॉल का विवरण :-

  • 515 ग्राम चरस
  • 02 मोबाइल विभिन्न कम्पनी 3) 54000 रूपये नगद।

अभियुक्त/मॉल बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-

  •  मुकेश त्यागी, थानाध्यक्ष, थाना प्रेमनगर
  • प्रवीण सैनी, उप निरीक्षक 3) आरक्षी चमन
  • आरक्षी परविंदर