दुखदः सड़क हादसा दो की मौत एक घायल

0
682

ऊधमसिंहनगर किच्छा थाना क्षेत्र के लालपुर में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को राहगीरों की मदद से रुद्रपुर के जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने 2 को मृत घोषित कर दिया जबकि एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि रुद्रपुर के रम्पुरा निवासी गोविंद, राजेश उर्फ नोनी, धर्मराज तीनों दोस्त हैं तीनों ही कल देर रात एक बाइक पर सवार होकर बालाजी के दरबार में जा रहे थे। बाइक सवार अभी लालपुर से कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें गोविंद और नोनी की मौत हो गई जबकि धर्मराज गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार हल्द्वानी में किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पुलिस अब वाहन की तलाश में जुट गई है सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र में शोक का माहौल है और दोनों मृतको के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।