रुद्रपुर, जलियावाला बागकाण्ड (अमृृतसर) के प्रत्यक्षदर्शी क्रान्तिकारी शहीद उधम सिंह का बलिदान दिवस मंगलवार को जनपदभर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। उनके देशप्रेम के जज्बे के प्रति लोगों ने आभार व्यक्त की। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला समेत अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
उधर, स्पोर्ट्स स्टेडियम, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं बाजपुर दोराहा पर स्थापित शहीद उधम सिंह की प्रतिमाओं पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद उधम सिंह की देशभक्ति प्रेरणादायक है। जिन्होंने जलियावाला बागकाण्ड के दोषी जनरल ओ डायर को इग्लैण्ड जाकर भरी सभा में अंधाधुन्ध गोलिया बरसाकर मौत के घाट उतार कर अपने अदम्य साहस का परिचय दिया। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने अथाह देशभक्ति भाव से देश के खातिर अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया। देश के प्रति उनके बलिदान से हम सबकों सीख लेकर आजादी के महत्व को समझना चाहिये। उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह जैसे सैकडों अमर शहीदों के जीवन गाथाओं व कुर्वानियों को आत्मसात करना चाहिये जिनके कठोर संघर्श एवं बलिदान से आज हमको स्वतंत्र भारत के नागरिक होने का गौरव प्राप्त हुआ है।
विकास भवन में सीडीओ आलोक कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए हिमांशु जोशी, डीडीओ अजय सिंह, मुख्य कृृषि अधिकारी डा. अभय सक्सेना, डीपीआरओ विद्या सिंह सोमनाल व अन्य अधिकारी कर्मचारी द्वारा शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरान्त श्रद्धा सुमन अर्पित किये।