अब उत्तराखंड में मिड डे मील इस्काॅन के किचन में होगी तैयार

0
941

देहरादूनः शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा विभाग के अधिकारीयों के साथ बैठक में लिया बड़ा फैसला।राज्य के चार जिलों में इसकोंन की मदद से बनेगा मिड डे मील। देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल में सबसे पहले शुरू होगी यह पायलट योजना।
इतना ही नहीं राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी इस व्यवस्था में सुधार किया जयेगा। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज में सौ प्रतिशत और बाकी में प्राथमिकता के आधार पर इसे लागू किया जाएगा।आने वाले एक साल के अंदर 2500 विद्यालयों में टाट पट्टी समाप्त की जाएगी।स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की यूनिफ़ॉर्म में सुधार किया जाएगा। इसकोंन की अक्षयपात्र योजना के तहत निर्धारित से ज्यादा राशि का योगदान मिलेगा
इसके साथ ही मीड डे मील के लिए बनने वाले खाने की गुणवत्ता जांच के लिए केंद्रीय रसोई से पहली थाली फ़ूड निरीक्षक को जाएगी।