उत्तराखंड क्रांति दल खाता खोलने में भी हुई असमर्थ

0
1584

उत्तराखंड की चर्चित और पुरानी पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल को विधानसभा चुनाव में खाता खोलने का भी मौका नहीं मिला।2001 में अपनी पार्टी का लोहा मनवाने वाली क्रांतिदल पार्टी ने 2017 में एक सीट भी नहीं निकाल पाई। हालांकि पार्टी ने कुल 56 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे।पिछले विधानसभा चुनाव में एक सीट,2002 में 4, और 2007 में 3 सीटें निकालने के बाद यूकेडी को इतनी बुरी हार की उम्मीद नहीं थी।