उक्रांद की कार्यकारणी बैठक छह दिसम्बर को

0
702
मुख्यमंत्री

गोपेश्वर। उत्तराखंड क्रांति दल चमोली की जिला कार्यकारणी की बैठक आगामी 06 दिसम्बर को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आहूत की गई है, जिसमें कार्यकारणी का विस्तार किया जाएगा।
उक्रांद के जिलाध्यक्ष अब्बल सिंह भंडारी ने बताया कि उक्रांद की जिला कार्यकारणी का विस्तार किया जाना है, जिसके लिए 06 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर बैठक आहूत की गई है। उन्होंने उक्रांद के सभी सदस्यों से अपील की है कि वे इस बैठक में आवश्यक रूप से सम्मिलित होकर अपने विचार रखें।