आरक्षण में धांधली का आरोप, यूकेडी का सचिवालय कूच

0
708

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) की महानगर इकाई ने मंगलवार को सचिवालय कूच कर नगर निगम के वार्ड आरक्षण में धांधली का आरोप लगाते हुए आपत्ति दर्ज कराई। दोपहर 12 बजे उत्तराखंड क्रांति दल के सैकड़ों कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री तथा दल के संरक्षक बीडी रतूडी के नेतृत्व में गांधी पार्क में एकत्रित हुए। यहां से नगर निगम एवं जिला प्रशासन सहित शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में सचिवालय कूच कर दिया।
संजय क्षेत्री ने कहा कि वार्डों के आरक्षण में तमाम खामियां सामने आईं हैं। वार्ड 91 चंद्रबनी में पिछड़ी जाति के वोटरों का प्रतिशत अधिक होने के बावजूद सामान्य घोषित कर दिया गया। जबकि वार्ड 92 आरकेडिया-1 में पिछड़ी जाति के वोटरों का प्रतिशत कम होने पर इसे पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया है। इसी तरह कई अन्य वार्डों में यही खामियां सामने आईं हैं। यह आरक्षण की नियमावली 2013 के मानकों के विपरीत है। नियमावली के मुताबिक, जहां जिस जाति के वोटरों का प्रतिशत ज्यादा है, वहां उसी जाति के लिए आरक्षण तय किया जाना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ने नगर निगम सीमा विस्तार का विरोध किया था, लेकिन सरकार ने जल्दबाजी में नगर निगम एवं नगर पंचायतों सीमा विस्तार जबरदस्ती कर दिया है। जनहित की सुनवाई नहीं हो पाई है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह है। इसके पश्चात सरकार द्वारा अपने चहेतों को चुनाव लड़ाने के लिए वार्ड का आरक्षण मनमाने ढंग से कर दिया गया, जिससे इनके प्रत्याशियों को लाभ पहुंच सके। उत्तराखंड क्रांति दल सरकार से मांग करता है कि उनके द्वारा किस आधार पर आरक्षण लागू किया गया है, उसका श्वेत पत्र जारी करे। इस दौरान सचिवालय के नजदीक पुलिस प्रशासन द्वारा यूकेडी कार्यकर्ताओं को रोके जाने के बाद कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोक-झोक हुई। कार्यकर्ताओं ने करीब एक घंटे पुलिस बैरिकेड पर धरना दिया। उसके बाद जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे, तहसीलदार एसएस राणा को ज्ञापन सौंपा। दल के संरक्षक बीडी रतूड़ी ने कहा उत्तराखंड क्रांति दल लगातार आपत्तियों की सुनवाई के दौरान मौजूदा वार्ड आरक्षण का विरोध पूरे दमखम के साथ करेगा।
सचिवालय कूच में जय प्रकाश उपाध्याय, बीके पाल, श्रीमती रेखा मियां, रामेश्वरी चौहान, लताफत हुसैन, मुनफैद अहमद, सुनील आदि शामिल थे।