डीजीपी से मिला यूकेडी प्रतिनिधिमंडल

0
780

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी से मुलाकात कर राज्य की कानून व्यवस्था तथा महानगर की यातायात व्यवस्था के बारे में चर्चा की। शनिवार दोपहर दल के संरक्षक बीडी रतूड़ी तथा महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल में शामिल केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन ,दिनेश बडोला ,शांति प्रसाद भट्ट ,ब्रह्मानंद डालाकोटी, किशोरी नंदन डोभाल तथा गौरव उनियाल आदि पुलिस मुख्यालय स्थित पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में पहुंचे थे।
प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में राजपुर थाना क्षेत्र के सिंनौला गांव में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की डकैती का पर्दाफाश करने समेत कई प्रशंसनीय कार्यों की सराहना की तथा राज्य में पुलिस के कार्य पर संतोष जताते हुए भविष्य में जनता की सुरक्षा तथा सुविधा के प्रति और बेहतर एवं ठोस कदम उठाने की अपेक्षा की। पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने पुलिस की ओर से आभार जताते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से पुलिस को और बेहतर नतीजे देने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी तरह के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने यातायात समस्या को सुलझाने के लिए यूकेडी समेत अन्य सभी राजनीतिक दलों, संगठनों तथा जनता से सुझाव मांगे जाने की जरूरत बताई।