निदेशालय छोड़ राजधानी में मौज कर रहे अधिकारी : बौड़ाई

0
496

देहरादून। उत्तराखंड क्रन्ति दल (उक्रांद) देहरादून के जिलाध्यक्ष विजय कुमार बौड़ाई ने विभिन्न विभाागों के अधिकरियों पर निशाना साधा। बौड़ाई ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि जनता की जरूरत नहीं अपनी सुविधा अनुसार कार्य कर रहे है और जिलों को छोड़कर राजधानी में मौज ले रहे है। बौड़ाई शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
बौड़ाई ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण का मुख्य उद्देश सुदूर पर्वती क्षेत्रों में आमजन को पूर्ण सुविधाएं प्रदान करना था, लेकिन उत्तराखंड के नेतृत्व ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उत्तराखंड राज्य बनने से सत्ता का विकेंद्रीकरण होना चाहिए ताकि जनता की परेशानी दूर हो सके, लेकिन ऐसा न हो सका। यहां अभी तक की सरकारों ने सब कुछ केंद्रीकृत कर दिया। उन्होंने कहा कि पौड़ी कमिश्नरी थी, अब कमिश्नर देहरादून बैठते हैं। इसके अतिरिक्त पौड़ी में कृषि निदेशालय, पशुपालन निदेशालय, रानीखेत में उद्यान निदेशालय, अल्मोड़ा में निबंधक सहकारिता तथा गैरसैण में शिक्षा निदेशालय आदि है। सभी विभागों के निदेशक राजधानी देहरादून में ही कार्य कर रहे हैं। जबकि पौड़ी, अल्मोड़ा एवं गैरसैण में अच्छे भवन भी बने है। कहा कि अधिकारी अपनी सुविधानुसार राजधानी में ही रहकर कार्य कर रहे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल सरकार से पुरजोर मांग करता है कि सभी निदेशकों को शीघ्र अपने कार्य स्थल पर भेजा जाए ताकि जनता लाभान्वित हो सके और इनके बार-बार राजधानी आने पर भी रोक लगे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार 15 दिन के अंदर यह व्यवस्था प्रभावी ढंग से लागू नहीं की तो उत्तराखंड क्रांति दल राज्य बचाओ अभियान के तहत इस पर तीव्र आंदोलन करेगा।