भागीरथी नदी के तट पर मिला अज्ञात शव

0
892
शव

जिला मुख्यालय स्थित केदारघाट के पास सुबह भागीरथी नदी तट पर एक शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।

थानाध्यक्ष महादेव उनियाल ने बताया कि सुबह केदारघाट के पास एक नर कंकाल बरामद हुआ है। शव काफी पुराना लगता है। उसका नीचे का हिस्सा पूरी तरह से कंगाल बना हुआ है। शव किसी अधेड़ व्यक्ति का बताया जा रहा है। भागीरथी नदी से बहकर यह केदारघाट के किनारे लगा है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में रखा गया है। जहां पीएम आदि की कार्रवाई की जा रही है।

महादेव उनियाल ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि यह शव पूर्व में सुनगर के पास हुई बुलेरो दुर्घटना सवार लोगों में से किसी का हो सकता है। जिसमें कुल 12 लोग सवार थे। इनमें से अभी तक आठ लोग लापता चल रहे हैं। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।