उत्तराखण्ड अण्डर-19 क्रिकेट टीम का चयन

0
516
Representational Image: Cricket
हरिद्वार, उत्तराखण्ड क्रिकेट काउंसिल द्वारा 5वीं शहीद-ए-आज़म ऑल इण्डिया अण्डर-19 एक दिवसीय क्रिकेट चैम्पियनशिप-2019 के लिये यूसीसी अण्डर-19 टीम का मंगलवार को चयन कर लिया गया है।
उत्तराखण्ड क्रिकेट काउंसिल (यूसीसी) ने प्रदेश भर मेें बर्निंगबॉल क्रिकेट एकेडमी के साथ मिलकर ट्रायल्स व ट्रायल्स मैचों मेें प्रदर्शन के आधार पर कुल 20 खिलाड़ियों का चयन किया है। इसमें सर्वश्रेष्ठ 16 खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे व चार खिलाड़ियों को स्टैण्डबाय में रखा गया हैै।
उत्तराखण्ड क्रिकेट काउंसिल के चयनकर्ता राजेश नेगी, अमित कुमार व ख्याति शर्मा ने अन्तिम 16 खिलाड़ियों का चयन किया है। चयनित खिलाड़ियों में सुनील (कप्तान), आशीष, आर्यन चौहान, तुषार कश्यप, दीप चौहान, अर्जुन, अक्षत शर्मा, विशाल कश्यप, शुभम उनियाल, यशराज, लव शर्मा, स्वयं गुप्ता, अंश शर्मा, दीपांशु जोशी, राकेश चंद, आयुष, सूरज साहू। दुर्गेश कुमार, अमान, रितेश गुप्ता व सुजान मलिक को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में रखा गया है।
उत्तराखण्ड क्रिकेट काउंसिल के सह सचिव असद आलम ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी व प्रतियागिता में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनायें दी। मुख्य चयनकर्ता राजेश नेगी ने जानकारी दी की यूसीसी अण्डर-19 टीम शनिवार को पंजाब के लिये रवाना होगी, जहां उत्तराखण्ड की टीम को लीग चरण में जम्मू, पंजाब, हिमाचल व चण्डीगढ़ से मैच खेलने हैं। लीग मैचों में प्रदर्शन के आधार पर टीम नॉक आउट चरण में प्रवेश कर पायेगी।