डोईवाला, पेन-इंडिया फाउंडेशन की ओर से भानियावाला में संचालित निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट के समर्थन में रैली निकाली। स्कूलों के बच्चों ने देशभर के इन्वेस्टर्स से उत्तराखंड में इन्वेस्ट करने की अपील की।
भानियावाला में सपेरा बस्ती के निकट संचालित निशुल्क पेन-इंडिया स्कूल के बच्चों ने विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से देशभर के इन्वेस्टर्स से अपील की है कि वो उत्तराखंड में इन्वेस्ट करें। स्लोगन के जरिये बच्चों ने यह भी संदेश दिया कि इन्वेस्टर्स के आने से राज्य का विकास संभव होगा। राज्य के विकास के साथ उनका व उनकी बस्ती में रह रहे लोगों के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने बताया कि पेन-इंडिया स्कूल की तरह ही प्रदेश में कई स्कूल निशुल्क संचालित हो रहे हैं। बावजूद इसके प्रदेशभर में ऐसे अब भी हजारों निर्धन छात्र हैं जो शिक्षा से वंचित हैं।
आर्थिक तंगी के चलते उनके अभिभावक स्कूल नहीं भेज पाते। पेन-इंडिया फाउंडेशन से जुड़े अनूप रावत व संतोष बड़ाकोटी ने कहा कि उम्मीद है कि राज्य में पहली बार हो रही इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश में रोजगार बढ़ेगा। रोजगार बढ़ने से ऐसे बच्चों के अभिभावकों को फायदा होगा। इससे वो भी अपने बच्चों को स्कूल भेज सकेंगे।