पांच अप्रैल को प्रस्तावित बेरोजगारों की आक्रोश रैली पर प्रशासन ने लगाया ब्रेक

0
701
रासुका
Representative Image

देहरादून। बेरोजगारों ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। यह आरोप लगाया कि पांच अप्रैल को प्रस्तावित उनकी आक्रोश रैली के लिए प्रशासन ने इजाजत नहीं दी। प्रदेश के बेरोजगार युवा लोकतांत्रिक ढंग से अपनी बात रख रहे हैं। लेकिन उनके आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। यदि ऐसा हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
बुधवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि शासन-प्रशासन युवाओं को बहला रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मुलाकात जिलाधिकारी से करवाई गई। जिलाधिकारी ने यह आश्वासन दिया कि बेरोजगारों की वार्ता मुख्यमंत्री से करवाई जाएगी, लेकिन अभी तक वार्ता नहीं हो सकती है। यदि सीएम से वार्ता नहीं होती है या फिर जल्द मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। शासन और प्रशासन को इसके परिणाम भगुतने होंगे। प्रेस वार्ता में संरक्षक सुनील रावत, सलाहकार सचिन थपलियाल, महासचिव कुलदीप चौहान, यशपाल बिष्ट, गिरीश रावत आदि मौजूद रहे।