गोपेश्वर में नाली से व्यक्ति का शव बरामद

0
962
शव

गोपेश्वर,  चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के सुभाषनगर मोहल्ले में गुरुवार सुबह नाली से एक व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया व्यक्ति की मौत नाली में बहने से हुई प्रतीत हो रही है।

गुरुवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर के सुभाषनगर मोहल्ले में चमोली-गोपेश्वर मोटर मार्ग पर सफाई के दौरान सफाई कर्मचारियों को सड़क किनारे बनी नाली में एक व्यक्ति का शव मिला। इसकी जानकारी आसपास मौजूद लोगों ने घटना की थाना गोपेश्वर को दी। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक हरवंश सिंह व थानाध्यक्ष कुन्दनराम मौके पर पहुंचे। पूछताछ के दौरान स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान दिलवर सिंह बड़वाल (45) निवासी तल्ला नेगवाड, गोपेश्वर के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस उपाधीक्षक का कहना है कि प्रथमदृष्टया व्यक्ति की मौत नाली में बहने से हुई प्रतीत हो रही है। लेकिन मामले में अन्य बिंदुओं की भी जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा।