केन्द्रीय मंत्री निशंक का दो दिवसीय उत्तराखण्ड दौरा 14 से

0
546
देहरादून,  केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री व हरिद्वार सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक दो दिवसीय उत्तराखण्ड दौरे पर 14 जून को आ रहे है। केन्द्री मंत्री का दायित्व गह्रण करने के पश्चात निशंक का यह पहला उत्तराखण्ड यात्रा है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डाॅ. देवेन्द्र भसीन के अनुसार केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक 14 व 15 जून को उत्तराखण्ड दौरे पर रहेंग। वे 14 जून को दोपहर 1.30 बज वायुयान से जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेगे। जहां से हरिद्वार के लिए रवाना होंगे। हरिद्वार में वे अपराह्न 3.30 बजे हरकी पौड़ी पर पूजा अर्चना करेंगे। इसके पश्चात् वे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। तत्पश्चात वे रात्रि में देहरादून पहुचेंगे।
उन्होंने बताया कि अगले दिन डाॅ. निशंक प्रातः केदारनाथ धाम व बद्रीनाथ धाम में पूजा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। वे पूजा के लिए केदारनाथ धाम में प्रातः सात बजे व बद्रीनाथ धाम में प्रात: 10 पहुचेंगे। इसके बाद वे देहारादून के लिए रवाना होंगे आरै दोपहर एक बजे भाजपा प्रदश कार्यालय पहुचेंगे। जहां कार्यकर्ताओं के साथ मिलेेंगे।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक के शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की तैयारियां की हैं। हरिद्वार पहुंचने पर डा. निशंक हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर मठ-मंदिरों में साधु संतों का आशीर्वाद लेंगे।
स्वागत कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हाईवे स्थित एक होटल में गुरुवार को आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डा. जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि डा. निशंक शुक्रवार की दोपहर जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचेंगे। जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद हरिद्वार पहुंचने पर डा. निशंक हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर मठ-मंदिरों में साधु संतों का आशीर्वाद लेंगे, इसके बाद निशंक कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि व जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि, “प्रचण्ड बहुमत से देश की जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपी है। निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री देश को आर्थिक प्रगति की ओर ले जाएंगे और निशंक उत्तराखण्ड के विकास में नए आयाम रचेंगे।”