कांवड़िया ने अपनाया अनोखा तरीका, सिर पर फौजी का स्टैच्यू रखकर हरिद्वार से नोएडा चला पैदल

    0
    388
    फौजी

    कांवड़ मेला के दौरान एक शिवभक्त अपने सिर पर फौजी का स्टैच्यू रखकर हरिद्वार से गंगाजल लेने पहुंचा। शिवभक्त के सैनिकों के प्रति यह सम्मान ने लोगों का दिल जीत लिया है।

    दरअसल, ग्रेटर नोएडा के गांव छपरोला निवासी 26 वर्षीय माेनू हरिद्वार गंगा जल लेने पहुंचा है। इस दौरान ग्रेटर नोएडा के मोनू ने सभी का दिल जीत लिया। मोनू कांवड़ के रूप में एक फौजी का स्टैच्यू लेकर पहुंचा है। हरिकी पैड़ी पर स्नान करने के बाद उसने स्टैच्यू को स्नान कराया और इसके बाद गंगाजल लेकर फौजी के स्टैच्यू को सिर पर रखकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुआ। कांवड़ यात्रा मार्ग पर एक कांवड़िए के सिर पर फौजी का स्टैच्यू देखकर हर कोई उसके जज्बे को सलाम कर रहा है।

    मोनू ने बताया कि स्टैच्यू लेकर वह बस में हरिद्वार आया था। अब गंगा स्नान के बाद कांवड़ के रूप में सिर में रखकर ग्रेटर नोएडा के अपने गांव तक पैदल ही जाएगा। इस दौरान मोनू ने देशभक्ति के नारे भी लगाएं तो दूसरे अन्य कांवडि़यों ने जयकारे लगाकर उसका उत्साहवर्धन किया।

    मोनू ने कहा कि पुलवामा हमले की घटना ने उसे बहुत आहत किया। सैनिकों के सम्मान के लिए उसने श्रावण में कांवड़ के रूप में फौजी के स्टैच्यू ले जाने का प्रण किया था। प्रण पूरा करने की शुरुआत हरिद्वार से कर दी है। उसने बताया कि स्टैच्यू देखकर लोगों में भी देश और फौज के प्रति सम्मान बढ़ेगा। उसका सपना है कि लोग फौजी को देखकर सैल्यूट करें। मोनू के साथ यश, ऋतिक और पुष्कर नामक अन्य कांवड़िए भी साथ हैं, जो कांवड़ लेकर चल रहे हैं।