जेपी दत्ता की पलटन को ट्रेनिंग देगी भारतीय सेना

0
743

पाकिस्तान के साथ भारत के युद्धों को लेकर बार्डर, रिफ्यूजी और एलओसी बना चुके बालीवुड के नामवर फिल्मकार जेपी दत्ता ने बतौर निर्माता-निर्देशक हाल ही में अपनी नई फिल्म ‘पलटन’ बनाने की घोषणा की, जो 1962 में भारत के साथ चीन के युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनने जा रही है।

इस सैन्य फिल्म को लेकर जेपी दत्ता की टीम की ओर से तैयारियां शुरु हो गई हैं और इसी सिलसिले में एक अहम खबर मिली है, जिसमें कहा गया है कि इस फिल्म के कलाकारों को शूटिंग से पहले भारतीय टीम की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी। खबर के अनुसार, भारतीय सेना के अलग-अलग कैंपों में पलटन के कलाकारों की टीम को दो महीनों की कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना होगा। इसके बाद ही वे फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। ये भी संकेत मिले हैं कि ‘पलटन’ की टीम की पहली ट्रेनिंग लद्दाख में भारतीय सेना के कैंप में शुरू होगी।

लद्दाख में ही फिल्म का पहला शेड्यूल होना है, जो सितंबर से शुरू होगा। इस फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं के लिए अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, पुल्कित सम्राट, अर्जुन रामपाल, जिमी शेरगिल, सिद्धार्थ कपूर, लव सिन्हा, गुरुमीत चौधरी के अलावा मेहमान भूमिकाओं में सुनील शेट्टी और जैकी श्राफ होंगे। फिल्म बार्डर के लिए भी फिल्म की टीम को भारतीय सेना ने ट्रेंनिंग दी थी। फिल्म को अगले साल मई-जून में रिलीज करने की योजना है।