प्यार में धोखा मिला, तो खोला ‘बेवफा कॉफी’ स्टॉल, नैनीताल में बना पर्यटकों का आकर्षण केंद्र

0
25

प्यार में धोखा खाने के बाद लोग अक्सर हताश हो जाते हैं, लेकिन नैनीताल के एक प्रेमी ने प्रेमिका से बेवफाई मिलने के बाद एक अनोखा और प्रेरणादायक कदम उठाया। अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर निवासी मनोज ने अपने जीवन के इस दुखद अनुभव को न केवल अपनी रोजी-रोटी का माध्यम बनाया, बल्कि अपने काम को अपनी नई पहचान भी दी है।

नैनीताल की माल रोड पर स्थित उनकी कॉफी की दुकान ‘बेवफा कॉफी’ के नाम से मशहूर हो चुकी है। मनोज ने बताया कि कुछ साल पहले उनकी प्रेमिका ने उन्हें धोखा दिया था। जब उनका रिश्ता शादी तक पहुंचा, तो प्रेमिका ने उनके कॉफी बेचने के काम को नापसंद किया और शादी से इनकार कर दिया। दिल टूटने के बावजूद मनोज ने हार नहीं मानी और अपनी दुकान को ‘बेवफा कॉफी’ नाम दिया। आज यह नाम ही उनकी पहचान बन चुका है।

पर्यटक उनकी अनोखी कहानी और उनके जीवन संघर्ष से प्रभावित होते हैं और उनकी कॉफी का आनंद लेते हैं। बनारस से आई एक पर्यटक ने कहा, “जिस तरह हमारे शहर में ‘बदनाम चाय वाला’ प्रसिद्ध है, वैसे ही नैनीताल में ‘बेवफा कॉफी वाला’ हमें रोचक लगा।”

इसी तरह के अनोखे नाम ग्राहकों को आकर्षित करने का एक नया चलन बन गए हैं। ‘बेवफा कॉफी’ की तरह ही देश भर में ‘ग्रेजुएट चाय वाला’, ‘अचानक मैगी’, ‘भयानक मैगी’ जैसी दुकानों ने भी खूब चर्चा बटोरी है।