यूपी की महिला कॉन्स्टेबल का शव हल्द्वानी में मिला

0
696
पौड़ी
File Photo

उत्तर प्रदेश के संभल में तैनात एक महिला कांस्टेबल का शव नैनीताल रोड, भुजियाघाट गदेरे में बिस्तर में बंधा मिला। शव की शिनाख्त निशी, के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, मृतका के पिता ने निशी की हत्या के लिए उसके फौजी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार, निशी की गुमशुदगी दो अगस्त को दर्ज कराई गई थी। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। निशी के पति अनिल कुमार सैनी, आर्मी स्टेशन, हल्द्वानी में तैनात हैं। मूल रूप से मुरादाबाद के चकरा डिलारी निवासी अनिल ने ही संभल पुलिस लाइन में तैनात अपनी पत्नी निशी के हल्द्वानी आने के बाद रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो जाने की जानकारी पुलिस को दी थी।

रविवार को नैनीताल हाईवे स्थित भुजियाघाट गदेरे (बरसाती नाला) में ग्रामीणों ने बिस्तर में बंधी महिला की लाश देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिनाख्त कराई तो शव की पहचान निशी के रूप में की। निशी का मायका नौदना, शेरपुर जिला बिजनौर, उ.प्र में हैं। पुलिस ने मायके वालों को खबर दी।

निशी के पिता नरेश चंद्र ने यहां पहुंचने पर फौजी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। मृतका के पिता का आरोप है कि निशी ने प्रेम विवाह किया था और कुछ दिन से अनिल उसे प्रताड़ित कर रहा था। वह पति से मिलने ही हल्द्वानी आई थी और इसके बाद गायब हो गई, उन्होंने कहा कि अपने बचाव में ही अनिल ने साजिशन गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।