उपासना एक्सप्रेस तीन मार्च से फिर दौड़ेगी, लोग कराने लगे आरक्षण

0
754
देहरादून,  होली में यात्रियों की आरक्षण में वेटिंग को देखते हुए उत्तर रेलवे ने देहरादून से खुलने वाली सुपर फास्ट उपासना एक्सप्रेस सहित अन्य कैंसिल गाड़ियों को तीन मार्च से चलाने का निर्णय लिया है। लोगों ने उपासना के लिए आरक्षण कराना शुरू कर दिया है। यह ट्रेन पूरे मार्च में कैंसिल थी। 29 फरवरी को चेन्नई एक्सप्रेस और उपासना रद्द रहेगी।
उपासना एक्सप्रेस हावड़ा से बिहार और यूपी होते हुए बुधवार और शनिवार को दून पहुंचती है और उसी दिन रात्रि दस बज कर दस मिनट पर देराहरादून से हावड़ा के लिए रवाना होती है। उपासना 29 फरवरी को देहरादून नहीं आएगी और न यहां से रवाना होगी।
तीन मार्च को देहरादून से खुलेगी। उपासना में आरक्षण तो मिल रहा है पर  90 से 200 तक की वेटिंग है। देहरादून से हावड़ा जाने वाली दून हावड़ा में मार्च के पहले सप्ताह में स्लीपर क्लास में 85 से 300 तक लगभग अलग-अलग दिनों की वेटिंग चल रही है।
देहरादून स्टेशन के निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने बताया कि होली की छुट्टियों की वजह से भीड़ बढ़ रही है। हफ्ते में तीन दिन चलने वाली गोरखपुर-मुज्जफरपुर जाने वाली राफ्ती गंगा एक्सप्रेस में तीन स्लीपर कोच और हावड़ा एक्सप्रेस में एक एसी और एक स्लीपर कोच बढ़ाने के लिए रेल मंडल मुख्यालय मुरादाबाद को प्रस्ताव भेजा गया है। मुजफ्फरनगर से देवबंद स्टेशन के बीच डबल लाइन और फरीदाबाद से निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चौथी लाइन के कार्य चलते इन ट्रेनों को री-शेड्यूल गया किया है।
स्टेशन अधीक्षक (परिचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि एक मार्च को कोच्चुवेली एक्सप्रेस देहरादून नहीं आएगी। दो मार्च को यह ट्रेन देहरादून से भी रवाना नहीं होगी। इंदौरी एक्सप्रेस 28 और 29 फरवरी को रद्द रहेगी। चेन्नई एक्सप्रेस 29 फरवरी को देहरादून नहीं आएगी। यह ट्रेन दो मार्च को देहरादून से रवाना नहीं होगी। छह मार्च को यह ट्रेन देहरादून से जाते वक्त वाया टपरी से शामली होकर जाएगी। नियमित रूट देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद से होकर नहीं जाएगी।