बीसीके मिश्रा बनें यूपीसीएल के एमडी

0
2016

शुक्रवार को बीसीके मिश्रा ने प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड का कार्यभार संभाल लिया है। मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही उत्तराखण्ड पावर कारपोरेषन लिमिटेड मुख्यालय विक्रावि गबर सिंह ऊर्जा भवन में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सम्बोधित किया । उन्होंने सभी को उपभोक्ता एक्टिव होते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के लक्ष्य सभी को 24 घन्टे निर्बाध एवं गुणवक्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित करने हेतु तत्पर रहने को कहा।

इस दौरान कारपोरेशन के निदेशकगण  एम0के0 जैन, निदेशक (परियोजना),अतुल कुमार अग्रवाल,निदेशक (परिचालन), एम्0ए0 खान, निदेशक (वित्त), पी0सी0 ध्यानी, निदेशक (मा0सं0) एवं कारपोरेशन मुख्यालय में कार्यरत सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इससे पूर्व  मिश्रा  निदेशक(परिचालन) यूजेवीएनएल  के पद पर कार्यरत थे। श्री मिश्रा आईआईटी, बीएचयू, वाराणसी से अभियन्त्रण में स्नातक है।  मिश्रा परियोजना प्रबन्धन संस्थान, पेनसिल्वेनिया से परियोजना प्रबन्धन में प्रमाणन रखते है।  मिश्रा द्वारा टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी से प्रारम्भ करते हुए केन्द्र सरकार के उपक्रम एनएचपीसी लि0 तथा उत्तराखण्ड सरकार के उपक्रम यूजेवीएन लिमिटेड में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुये ऊर्जा क्षेत्र में 32 वर्षों का व्यापक अनुभव है।