केदारनाथ यात्रा पर आये तीर्थयात्रियों में मरने वालों की संख्या 33 पहुंची 

0
556
Representational Image
देहरादून/रुद्रप्रयाग, केदारनाथ में यात्रा पर आए मुम्बई और पश्चिम बंगाल के तीर्थयात्रियों की हृदयगति रूकने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। वहीं अब हृदय गति से मरने वाले यात्रियों की संख्या 33 हो गई है।
केदारनाथ में 51 वर्षीय विनोद व्यास ,पुत्र घीसू लाल जी व्यास, निवासी बी 106, माहेश्वरी बिल्डिंग, अपोजिट सावली होटल, नियर एक्सिस बैंक, एमजी रोड, थाना गोरेगांव वेस्ट, मुंबई की अचानक तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उसके परिजन उसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया गया, जिसके बाद यात्री के शव को हेलीकॉप्टर के माध्यम से फाटा लाया गया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
वहीं दूसरी ओर केदानाथ यात्रा पर आये पश्चिम बंगाल के एक यात्री की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल से 18 तीर्थयात्रियों का ग्रुप केदारनाथ दर्शन के लिए निकला। पैदल ट्रेक में यात्री गौरचंद्र मुखर्जी पुत्र विश्वनाथ मुखर्जी निवासी ग्राम व पोस्ट अर्धग्राम जिला बांकुरा पश्चिम बंगाल उम्र 67 वर्ष की भीमबली में अचानक तबियत खराब हो गयी। मरीज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भीमबली लाया गया, जहा उपचार के दौरान यात्री की मृत्यु हो गयी। पुलिस की ओर से पंचायतनामा भरकर कार्यवाही की गई। अब केदारनाथ में यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या 33 हो चुकी है।